
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महाराजगंज थाने में तैनात एक दरोगा के कारनामों से एक होकर कैंसर पीड़ित बुजुर्ग दंपति ने क्षेत्राधिकार को दरोगा के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि, एक तरफ जहां योगी सरकार जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो के लिए प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का दावा कर रही है तो वहीं ऐसे अफसरों द्वारा जनता को परेशानी झेलनी पड़ रहा है। जिसके चलते क्षेत्र की जनता में भय व्याप्त है।
मुरैनी गांव के रहने वाले बुजुर्ग पीड़ित शिव मोहन की पत्नी अमरावती कैंसर पीड़ित से पीड़ित है। इस अवस्था में दोनों पति-पत्नी क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंच कर लिखित शिकायती पत्र देते हुए एसआई दिनेश गोस्वामी पर गंभीर आरोप लगाए है।
उन्होंने कहा कि, उसके लड़के राहुल का एक मामला गांव के ही सियाराम यादव से चल रहा था। जिसके बाद वह लोग थाने आए और एसआई ने 20 हजार रुपये मांग की। आप है कि, मामले में एसआई गोस्वामी ने बुजुर्ग दंपति से कहा कि, 20 हजार रुपए दो नहीं तो लड़की के मामले में पास्को एक्ट लगाकर जेल भेज देंगे।
कैंसर से पीड़ित महिला डर गई और उसने 7 हजार रुपये एसआई दिनेश गोस्वामी को दे दिए, इसके बाद एसआई ने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलहनामा लिखवा कर एसडीएम कोर्ट में चालान भेज दिया। जहां से उसकी जमानत हो गई। उसके दो दिन बाद बकाया धनराशि न मिलने पर एसआई ने एक फर्जी मुकदमा 16 सितंबर को स्वयं वादी बनकर 4/25 अपराध संख्या 319/23 दर्ज कर लिया।
जबकि ऐसी घटना घटित ही नहीं हुई है। यह भी आरोप है कि, दिनेश गोस्वामी अपने ऐसे ही कारनामों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।