
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: ब्लॉक क्षेत्र के गांव ज्योना में बीते सोमवार को हुए कोटा चयन के मामले में ग्राम प्रधान ने धांधली का आरोप लगाते हुए एक पक्षीय तरीके से कोटेदार का निर्धारण करने की बात कही है, और दर्जनों ग्रामीणों के साथ उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए खुली बैठक कराकर चुनाव प्रक्रिया कराए जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में ग्राम प्रधान ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

आपको बता दें कि, ज्योना ग्राम प्रधान उमेश कुमार उर्फ कुन्नू ने बताया कि, उनके गांव में 25 तारीख को कोटा के चयन की तिथि निर्धारित थी, किंतु 23 तारीख को अचानक गांव में राम बहादुर पाल की हत्या हो गई थी। दूसरे दिन 24 तारीख को देर शाम तक अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया चलती रही। ग्राम पंचायत में हत्या के कारण माहौल तनावपूर्ण था। इसलिए कोटा चयन प्रक्रिया 25 तारीख को हो पाना संभव नहीं था। जिसको लेकर उन्होंने एसडीएम, बीडीओ, एडीओ पंचायत, एडीओ आईएसबी को पत्र देकर कोटा चयन की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की थी। जिस पर एसडीएम द्वारा आश्वासन भी दिया गया था। यही बात ग्राम वासियों को बताई गई कि, कोटा चयन प्रक्रिया को टालने का आश्वासन एसडीएम द्वारा दिया गया है, और बैठक कैंसिल हो जाएगी।
किंतु अगले ही दिन मनमाने तरीके से प्रधान की गैर मौजूदगी में बैठक बुलाकर कोटेदार का चयन एक पक्षीय रूप से कर दिया गया है, प्रधान ने पुनः खुली बैठक की तिथि निर्धारित करते हुए चुनाव प्रक्रिया कराए जाने की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।
इनसेट
धांधली के घेरे में कोटा चयन चुनाव प्रक्रिया: जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में ज्योना पंचायत भवन में कराई गई कोटा चयन प्रक्रिया संदेह के घेरे में है। एक प्रत्याशी रवि प्रजापति को 413 लोगों का समर्थन मिलना, वहीं दूसरे प्रत्याशी को सिर्फ अपनी वोट मिलना पारदर्शिता एवं निष्पक्षता को कटघरे में खड़ी करती है, और सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है।
मामले में उप जिलाधिकारी राजितराम गुप्ता ने बताया कि, ज्ञापन मिला है, पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। यदि मामले में किसी भी प्रकार की धांधली या पक्षपात किया गया है, तो उचित कार्यवाही की जाएगी।