
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: यूपी के रायबरेली में अपराध एवं अपराधियों पर महराजगंज थाने की पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जबकि दो आरोपी चोरी की योजना बनाते हुए धर लिए गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि, वाहन वांछित संदिग्ध की तलाश में चंदापुर चौकी इंचार्ज आशीष मलिक मय पुलिस फोर्स मंगलवार भोर चंदापुर नहर पुल पर गश्त कर रहे थे, तभी नंदलाल पुत्र गंगा राम निवासी घोपइयापुर मजरे जनई और राजेंद्र कुमार पुत्र राम प्यारे निवासी खैरहना चोरी की योजना बना रहे थे, जिन्हें धर दबोचा गया है।
जामा तलाशी पर दोनों के पास से दो सरिया, एक पेचकस और एक प्लास बरामद हुआ है, दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।