
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के मऊ बाजार के प्राचीन श्री ऊंचेश्वर महादेव व रामलीला के स्थान में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी देवघर से दर्शनोपरांत बोल बम कांवरिया परिवार की तरफ से मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 15 हजार कांवड़िया श्रद्धालु महाप्रसादी में शामिल होकर प्रसाद छका। इस दौरान हर हर महादेव, बोल बम के नारों से पूरा वातावरण गूंजायमान हो रहा था। महाप्रसादी कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह मुख्य रूप से शामिल रहे।
आपको बता दें कि, मऊ बाजार के प्राचीन ऊंचेश्वर महादेव मंदिर परिसर व रामलीला स्थल में होने वाले भंडारा कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति द्वारा 15 हजार लोगों की महाप्रसादी की तैयारी की गई। इसके लिए श्री ऊंचेश्वर महादेव मंदिर परिसर, रामलीला ग्राउंड तथा आसपास खाली भूमि पर महाप्रसादी निर्माण का कार्य 24 घंटे पहले से शुरू कर दिया गया। 07 भट्ठियों पर महाप्रसादी का निर्माण कार्य 20 कारीगरों द्वारा निरंतर किया जा रहा है।
बोल बम कांवरिया परिवार के प्रमुख व महाप्रसादी निर्माण के प्रभारी राजकुमार गुप्ता, विनोद सोनी ने बताया कि, 15 हजार लोगों की महाप्रसादी के लिए 8 क्विंटल चीनी, 12 कुंतल सब्जी, 10 क्विंटल आटा, 32 पीपे रिफाइन तेल, 30 किलो चने की दाल से बूंदी बनवाई गई है। रसोई गैस और लकड़ी की व्यवस्था व्यवसाय संगठन से जुड़े लोगों द्वारा की गई है।
वाहनों की पार्किंग महराजगंज इन्हौना मार्ग के आसपास खाली पड़ी जमीन पर की गई है। महाप्रसादी कार्यक्रम के संयोजक रामकुमार गुप्ता, विनोद सोनी ने बताया कि, पर्यावरण संरक्षण के लिए भंडारे में प्लास्टिक के गिलास का उपयोग नहीं किया गया है। पत्तल, दोने व गिलास कागज के ही हैं।
बोल बम कांवरिया परिवार मऊ बाजार की तरफ से आयोजित भंडारे की खास बात यह रही कि, इस आयोजन में रायबरेली जनपद ही नहीं, गैर जनपदीय कांवड़िया संघ के बड़ी तादात में श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह 7:00 से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक मऊ इन्हौना मार्ग भंडारा में शामिल होने जा रहे कांवड़िया पदयात्रियों के आवागमन से मय डीजे वाहन समेत चहल कदमी बनी रही। इधर महराजगंज से मऊ और उधर इन्हौना से मऊ तक वातावरण हर हर महादेव और बोल बम के उद्घोष से गूंजायमान होता रहा।
आयोजक मंडल के विनोद सोनी ने बताया कि, भंडारे में शामिल बाराबंकी, हैदरगढ़, इन्हौना, सेमरौता, शिवरतनगंज, तिलोई, हैदरगढ़, महराजगंज, हलोर, चंदापुर, थुलवासा, लोधवाना मऊ, गरीब गंज, रायबरेली शहर, डलमऊ आदि स्थानों से कांवरियों की टोलियां सामिल हुई।
कार्यक्रम में सम्मिलित पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, बोल बम कांवरिया परिवार की तरफ से यह भंडारा मऊ गांव का ऐतिहासिक भंडारा होता है, भंडारे में हजारों की संख्या में लोग दूर दराज से पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं।
इस मौके पर राजेश सिंह, राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा, भोलू सिंह, पूर्व प्रधान तुलसीराम, मनोज गुप्ता, ललित गुप्ता, मोतीलाल वर्मा, संजय गुप्ता, अजय गुप्ता, मथुरा प्रसाद वैश्य, पांडेय मेडिकल स्टोर परिवार, राजलक्ष्मी हार्डवेयर परिवार, गुनगुन ज्वेलर्स, बालाजी हार्डवेयर, जितेंद्र जायसवाल, रामचंद्र सोनी, दीपू गुप्ता, रोहित गुप्ता, विजय सोनी, अनुराग सोनी समेत ग्रामवासी श्रद्धालुओं की सेवा भाव में लगे देखे गए।
खबर लिखे जाने तक कांवड़िया श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी रहा, हनुमान लगाया जा रहा है कि, यह भंडारा देर रात तक चलता रहेगा।