
सार………
⭕ कार्यक्रम में जल जीवन के प्रशिक्षक घनश्याम चतुर्वेदी और गरिमा शुक्ला ने जल एवं स्वच्छता के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जानकारी दी।
विस्तार………
प्रतापगढ़: राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के नमामि गंगे तथा जलापूर्ति उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसहर में स्वच्छता क्लब का गठन एवं ड्राइंग की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
आपको बता दें कि, कार्यक्रम में आए हुए लोगों एवं बच्चों को जल जीवन के प्रशिक्षक घनश्याम चतुर्वेदी और गरिमा शुक्ला ने जल एवं स्वच्छता के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी दी। इनके साथ कोऑर्डिनेटर अभिषेक शुक्ला भी मौजूद रहे।
इसके अलावा विद्यालय में ड्राइंग की प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ इसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं आए हुए श्रेष्ठ जनों ने बच्चों को पुरस्कृत और सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका सावित्री शुक्ला, पवन कुमार वर्मा, हरिवंश नारायण यादव, कार्तिकेय, रेनू मिश्रा, सुप्रिया शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, लवलेश पांडेय, विनय द्विवेदी एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी रहे मौजूद।