
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे रिशाल मजरे कुशमहुरा में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर के आंगन में सो रहे 18 वर्षीय छात्र का गला रेत कर उसकी जान लेने की कोशिश की। लेकिन युवक के चिल्लाने पर परिवार के लोग जाग गए और लोगों को आता देख बदमाश दरवाजा खोलकर भाग निकले। मामले में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उधर पुलिस मामले में तहरीर का इंतजार कर रही है।
आपको बता दें कि, घटना रविवार की देर रात गांव के रहने वाले रामफेर का लड़का अमरदीप (18) जोकि महराजगंज के राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है, घर के आंगन में सोया हुआ था। आंगन के बगल स्थित कमरे में उसका छोटा भाई दिवाकर सो रहा था।
घटना के बारे में बताया गया है कि, कुछ बदमाश मोटरसाइकिल से गांव आए और मोटरसाइकिल बाहर खड़ी कर घर के पीछे की कच्ची चारदीवारी लांघकर आंगन में पहुंच गए, और सब्जी काटने वाले चाकू से अमरदीप के गर्दन पर ताबड़तोड़ कई बार किए। हमलावर गला काटकर अमरदीप की हत्या करना चाहते थे, लेकिन अमरदीप ने प्रतिरोध करते हुए शोर मचा दिया। घर के बाहर सो रहे परिजन व अन्य लोग दौड़ पड़े, तब हमलावर गंभीर रूप से घायल अवस्था में अमरदीप को छोड़कर दरवाजे के रास्ते कुंडी खोलकर भाग गए।
घायल अमरदीप को तत्काल 108 एंबुलेंस से महराजगंज सीएचसी लाया गया। यहां से उसे प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूत्रों के मुताबिक अमरदीप के गले में 11 टांके लगाए गए हैं। उधर घटना के बारे में जानकारी मिली है कि, किन्ही करणों से अमरदीप का मोबाइल शनिवार को विद्यालय के टीचर द्वारा जप्त कर लिया था। जो अभी भी विद्यालय में जमा है।
पुलिस मामले में तहरीर का इंतजार कर रही है। हालांकि पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।