
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: रायबरेली की ओर से महराजगंज की तरफ आ रहा एक 16 टायरा ट्रक गहरी खाई में अनियंत्रित होकर जा गिरा और पलट गया, जिससे चालक और क्लीनर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि घायलों को तत्काल एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन ट्रक मौके पर अभी भी पड़ा हुआ है।
आपको बता दें कि, रायबरेली महराजगंज रोड पर यहां इस मोड़ पर इससे पहले भी बस और ट्रक पलट चुके हैं। रास्ते से गुजरने वाले राहगीर इस ट्रक की स्थिति को देखकर यह कह बैठते हैं कि, भगवान ही मालिक है कि, चालक और क्लीनर केवल चोट खाकर ही घायल हुए अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
कोतवाली प्रभारी बालेंद्र गौतम का कहना है कि, ट्रक पलटने की सूचना मिली है। पुलिस ने मौका मुवाइना किया है, किंतु कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिली तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।