
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: दो-दो अधिवक्ताओं के आकस्मिक निधन पर शोकाकुल वकीलों ने सोमवार को बैठक करके श्रद्धांजलि अर्पित की, तथा सोमवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया।
आपको बता दें कि, तहसील महराजगंज के अधिवक्ता सभागार में हुई बैठक में महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज के अध्यक्ष विद्यासागर स्वास्थ्य की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें महराजगंज क्षेत्र के डेड़ऊआ गांव के रहने वाले संतोष शुक्ला और डलमऊ के रहने वाले अधिवक्ता केपी यादव के आकस्मिक निधन पर गहरा अशोक व्यक्त किया गया, तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
महामंत्री पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि, शोक की इस घड़ी में महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज के सभी अधिवक्ता शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि, अपने दो साथियों के निधन पर आज सोमवार के दिन न्यायिक कार्यों से विरत रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाए। अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखा, तथा न्यायिक कार्यों से अधिवक्ता विरत रहे, जिससे तहसील की सभी अदालतों में कामकाज नहीं हो सका।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष शिवसागर अवस्थी, अशोक त्रिपाठी, ज्योति प्रकाश अवस्थी, भूपेश मिश्रा, जुबेर अहमद, मनीष तिवारी, सत्य प्रकाश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल, सर्वेश अवस्थी, इम्तियाज अली आदि मौजूद रहे।श