
सार……..
⭕ साइमन गो बैक व भारत छोड़ो का नारा दिया सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक में से एक थे युसूफ मेहर अली-इं0वीरेन्द्र यादव।
विस्तार…….
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में राष्ट्र के निर्माण व स्वतन्त्रता आन्दोलन में समाजवादियों का योगदान विषय पर चर्चा के अन्तर्गत सोसलिस्ट पार्टी के संस्थापक महात्मा गांधी, डा0 राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जय प्रकाश नरायन के परम सहयोगी महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी युसुफ मेहर अली का 120वाँ जन्म दिवस कार्यक्रम जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया।
आपको बता दें कि, अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिलाध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने कहा कि, युसुफ मेहर अली का जन्म 23 सितम्बर 1903 को महाराष्ट्र प्रान्त के बाम्बे में एक उद्योगपति परिवार में हुआ था। छात्र जीवन से ही वह अंग्रेजों की दमनकारी नीति के विरोधी थे। वर्ष 1928 में साईमन कमीशन जब भारत आया तो महात्मा गांधी के आवाहन पर युसुफ मेहर अली ने बाम्बे बन्दरगाह पर गेट वे आफ इडिया में कुली का वेश रखकर अपने साथियों के साथ साइमन कमीशन के सदस्यों को काले झण्डे दिखाए व साइमन गो बैक का नारा दिया, जोकि पूरे देश में अंग्रेजों के विरूद्ध आजादी का इन्कलाब बनकर गूँजा और वर्ष 1934 में डा0 लोहिया, जयप्रकाश नरायन, आचार्य नरेन्द्र देव के साथ मिलकर सोसलिस्ट पार्टी का गठन किया।
श्री यादव ने कहा कि, युसुफ मेहर अली ने वर्ष 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था, जो स्वतन्त्रता आन्दोलन का प्राण था। युसुफ मेहर अली जेल में रहकर बाम्बे महानगर के मेयर बने थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने कहा कि, युसुफ मेहर अली स्वतन्त्रता आन्दोलन के महान नायक थे, किन्तु दुःख है कि, इतिहास के पन्नों में युसुफ साहब को वह स्थान नहीं मिला, जिसके वह हकदार थे।
जिला उपाध्यक्ष डी0पी0 पाल एडवोकेट ने कहा कि, युसुफ मेहर अली की राष्ट्र के प्रति सेवाएँ अतुलनीय है। वरिष्ठ नेता ओपी यादव ने कहा कि, युसुफ मेहर अली के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के संयोजक दिनेश कुमार यादव एडवोकेट ने कहा कि, भविष्य में युसुफ मेहर अली का जन्म दिन कार्यक्रम पूरे जनपद में गाँव-गाँव मनाया जायेगा। सह संयोजक फिरोज अहमद एडवोकेट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, युसुफ मेहर अली राष्ट्र के सच्चे सपूत थे।
कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबलू लोधी, सौरभ यादव एडवोकेट, एम0आई0 जावेद, मुशीर भाई, अवधेश रावत, शकील मंसूरी, कामरान सिद्दीकी, अकरम नवाब, विजयकरन यादव, इम्तियाज हुसैन, रईस, अभिकल यादव, अरविन्द यादव आदि ने सभा को सम्बोधित किया व संचालन महामन्त्री अरशद खान ने किया। सभा के अन्त में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर को भी याद कर उन्हें श्रद्धाँजलि अर्पित की गयी।