
सार………
⭕ गांजा तस्करों पर कोतवाल की प्रभावी कार्यवाही से हड़कंप
⭕ तस्करों के संरक्षण दाता अपना रहे तरह तरह के हथखंडे।
विस्तार……..
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: लंबे समय से महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में चल रहे नशे के अवैध कारोबार पर कोतवाल बालेंदु गौतम व उनकी टीम तेजी से प्रहार कर इन दिनों ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। उसका नतीजा यह है कि, एक महीने के अंदर करीब आधा दर्जन गांजा व पोस्ता छिलका तस्करों को पुलिस जेल भेज चुकी है और लगातार गांजा तस्करों की धर पकड़ जारी है। इसी कड़ी में नशे के अवैध कारोबारियों को संरक्षण प्रदान करने वाले आकाओं में खलबली भी मची है, और जनप्रतिनिधि के भेष में संरक्षण दाता की भूमिका में बैठे लोग पुलिस को प्रलोभन देकर तस्करों को छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु कोतवाल की अडिग कार्यशैली के आगे सब फेल हो जा रहा है, जिससे आजिज उल्टे पुलिस पर ही आकाओं द्वारा अनर्गल प्रलाप शुरू हो गए हैं।
आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कुछ चुनिंदा स्थानों पर लंबे समय से अवैध गांजा तस्करी का काला कारोबार फल फूल रहा था, जिस पर कोतवाल बालेंदु गौतम व उनकी टीम ने प्रभावी कार्यवाही करनी शुरू कर दी है, और उसी का नतीजा है कि, एक महीने में करीब आधा दर्जन आरोपियों के पास से गांजा और पोस्ता छिलका बरामद करते हुए पुलिस आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
अब तक हलोर, तकिया, मऊ चौकी, मऊ चौराहा, दुसौती नहर पुल जैसी जगहों से अवैध धंधे बाज गिरफ्तार हो चुके हैं। इसी कड़ी में बीते मंगलवार की रात भी पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दुसौती नहर पुल पर से दुसौती गांव के रहने वाले आरोपी अजय कुमार सिंह को अवैध 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ दबोचा गया है। लगातार अवैध गांजा तस्करों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से तस्करों के संरक्षण दाताओं में खलबली मची है, और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
इनसेट
मामले में क्या कहते हैं, कोतवाल बालेंदु गौतम: कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि, क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार करने व कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील है कि, इस प्रकार की गतिविधियां यदि उनके क्षेत्र में संचालित हो रही हैं तो उन्हें सूचना दें। सूचना गोपनीय रखते हुए कार्यवाही की जाएगी। अवैध कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।