
महताब खान
रायबरेली: शनिवार को ज़िला क्रीड़ा अध्यक्ष ओमकार राणा, उपाध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव अजय सिंह चन्देल एवं जनपदीय संयोजक सुहैल हसनी नदवी के मार्गदर्शन में दारुल अरक़म पब्लिक स्कूल रायबरेली की ओर से एशिया लॉन स्वराजनगर रायबरेली में जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दारुल अरक़म पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय चक अहमदपुर, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज रायबरेली, वसी नक़वी नेशनल इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज रायबरेली, सन राइज़र्स और सैंट पीटर्स आदि स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर श्रेणियों के अन्तर्गत बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
आपको बता दें कि, प्रतियोगिता के नोडल शोऐब हसन खान नगर व्यायाम शिक्षक रहे। निर्णायक की भूमिका सुमन्त यादव ज़िला सचिव तीरंदाज़ी एसोसिएशन जौनपुर, साहिल प्रजापति श्रेय यादव ने निभाई।
अंडर 17 बालक वर्ग में अभिषेक कंपोज़िट चक अहमदपुर, मोहम्मद राफे एनआईसी, अब्दुल वली दारुल अरक़म पब्लिक स्कूल, शादान अंसारी दारुल अरक़म पब्लिक स्कूल का, अंडर 17 बालिका वर्ग में अर्चना कंपोज़िट चकअहमदपुर, नेहा कंपोज़िट चकअहमदपुर, बरीरा जीजीआईसी का, अंडर 14 बालक वर्ग में दुर्गा कंपोज़िट चकअहमदपुर, मोहम्मद साद दारुल अरक़म पब्लिक स्कूल, अनिकेत कंपोज़िट चकअहमदपुर, हंज़ला दारुल अरक़म पब्लिक स्कूल और अंडर 14 बालिका वर्ग में ज़ोया ख़ान दारुल अरक़म पब्लिक स्कूल, समीक्षा कंपोज़िट चकअहमदपुर, उमामा दारुल अरक़म पब्लिक स्कूल, नाशरा फ़ातिमा दारुल अरक़म पब्लिक स्कूल का चयन मण्डल खेलने का चयन किया गया।
इस अवसर पर एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष महताब खान, सलाहउद्दीन अंसारी, मोहम्मद रमज़ान, मोहम्मद नसीम, अब्दुल अलीम, किस्मत अली, इरफ़ान ख़ान, अब्दुल हलीम, सिराज अहमद, अब्दुल मन्नान, समर बानो, मोहम्मद अतहर, ज़मान अंसारी, नावेद अली, आदि मौजूद रहे।