
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे गुरुदत्त सिंह मजरे ज्योना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडों से लैस चार हमलावरों ने नित्य क्रिया से लौट रहे एक 65 वर्षीय किसान को पीट-पीट मौत के घाट उतार दिया। पिता को बचाने आए बेटे पर भी हमला कर दिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र राजेश कुमार पाल की तहरीर पर गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। आरोपियों में तीन सगे भाई हैं।
आपको बता दें कि, घटना शनिवार को तड़के 6:00 बजे की है। जबकि गांव का रहने वाला लाल बहादुर पाल नित्य क्रिया के लिए बाहर गया था। जैसे ही वह लौटा गांव के रहने वाले हेमराज, देशराज और संतोष कुमार पुत्रगण दयाराम पाल के साथ-साथ राम प्रसाद उर्फ बल्ला पुत्र गजोधर लाठी डंडों व लोहे के राड से लैस होकर आ गए और बल्ला पुत्र गजोधर ने ललकारा- कि मारो साले को। आज बचकर जाने ना पाए और सभी ने उसके ऊपर लाठी डंडों से वार करना शुरू कर दिया तथा लोहे के राड से हमला बोल दिया। जिससे लाल बहादुर दरवाजे के सामने स्थित एक चार फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ा। लेकिन हमलावर उसे तब तक पीटते रहे जब तक वह बेदम नहीं हो गया।
उसके चिल्लाने पर बचाने आए वादी मुकदमा राजेश कुमार पाल को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा और उस पर भी कई वार किए, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं परिजनों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर लाल बहादुर और राजेश कुमार को सीएचसी महराजगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लाल बहादुर को मृत घोषित कर दिया तथा राजेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
घटना के पीछे यह भी पता चला है कि, बीते वर्ष आरोपियों हेमराज आदि की मां और मृतक के बीच विवाद हुआ था, जिसके बदले मृतक ने आरोपियों की मां को मारा पीटा था।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक महराजगंज बालेंदु गौतम, क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह, एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
मामले में घटनास्थल का निरीक्षण कर थाने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने कहा है कि, मृतक के पुत्र राजेश कुमार पाल की तहरीर पर चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्यवाही चल रही है।