
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव की अगवाई में ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2023 (15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक)’’ कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत स्वच्छता श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने विकास भवन परिसर में झाडू लगाकर साफ सफाई की गयी।
आपको बता दें कि, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि, जनपद के समस्त विकास खंडो मे वृहद स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत स्वच्छता गोष्ठी, जन जागरूकता अभियान, नाली सफाई, झाडी कटाई, सेनेटाईजेशन आदि का कार्य किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये है कि, अभियान के दौरान समस्त ग्राम पंचायतों में अतिरिक्त श्रमिक, ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी आदि लगाकर युद्ध स्तर पर कूड़े एवं गोबर के ढेरों को ग्राम पंचायत से हटाया जाए तथा कहीं दूसरे स्थल पर गड्ढा खोदकर उसमें डाल दिया जाए।
उन्होंने कहा कि, नालियों एवं नालों की तली झाड़ सफाई की जाए तथा झाड़ियां को काटा भी जाए। अभियान के दौरान एंटी लारवा, फॉगिंग स्प्रे का कार्य भी किया जाए। उन्होंने कहा कि, जितने भी जिला, तहसील, विकासखंड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर के सभी शासकीय भवनों की साफ सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि, कार्यालय के अंदर धूल, जाले, टूटा फर्नीचर न हो तथा शौचालय को भी ठीक कराया जाए। शौचालय की टूट फूट मरम्मत साफ सफाई पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शासकीय भवनों पर पेंटिंग-पुताई का कार्य भी कराया जाए। स्वच्छता ही सेवा, अभियान के दौरान प्रत्येक दशा में 2 अक्टूबर तक यह सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि सबसे स्वच्छ जनपद, तहसील, विकाखंड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि, प्रत्येक कार्यालय में आगंतुकों से स्वच्छता के संबंध में क्या अपेक्षा है तथा कार्यालय में किस प्रकार से स्वच्छता को सुनिश्चित कराई जाएगा। इसकी स्टैंडी बनाकर रखी जाए एवं वहां पर फ्लेक्सी, बैनर आदि लगाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि, समस्त विद्यालयों में स्वच्छता के संबंध में कचरा मुक्त भारत अभियान थीम पर वाद विवाद, चित्रकला प्रतियोगिताएं कराई जाएं। स्वच्छता रैली निकाली जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, पंचायत सहायकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि घर-घर भ्रमण करके घरों में स्वच्छता तथा आसपास स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए तथा ग्राम पंचायत में बैठ भी की जाए। उन्होंने कहा कि जल एवं स्वच्छता समिति घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करके स्वच्छता के महत्व को बताएं। सार्वजनिक स्थलों पर अच्छे से साफ सफाई की जाए बस स्टैंड, पार्क रेलवे स्टेशन, नदियों के किनारे भी स्वच्छता अभियान संचालित किए जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि, इस अभियान में श्रम दान करें तथा वर्ष में कम से कम 100 घंटे यानी प्रति सप्ताह 2 घंटे सफाई के लिए दें।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सलाहकार ,अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।