
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में व अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु तहसील सदर के अन्तर्गत ग्राम अयासपुर डीही ब्लॉक राही जिला रायबरेली में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।
आपको बता दें कि, उक्त शिविर में पराविधिक स्वयंसेवक पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को महिलाओं के विधिक अधिकार, स्थायी लोक अदालत के कार्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्याे के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक विधिक जानकारी दी गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी के द्वारा सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
उक्त जागरुकता शिविर में ग्राम प्रधान कन्हैया लाल यादव, ग्राम विकास अधिकारी कोमल पटेल, पराविधिक स्वयं सेवक आशीष भटनागर, व राजकमल उपस्थित रहे।