
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बंदी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से संबंधित मामलों के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया।
आपको बता दें कि, इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा से जेल के अंदर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अपर जिला जज/सचिव द्वारा महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल कराने तथा उन्हें समय से दवा आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण उपरांत महिला बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में महिला बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
विधिक जागरूकता शिविर में कारापाल सत्यप्रकाश, उपकारापाल कुँवर इन्द्रमणि शुक्ला, उपकारापाल धर्मपाल सिंह, उपकारापाल कंचनलता व पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह व अमिता गुप्ता उपस्थित रही।