
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के पूरे देवी दीन मजरे थुलवासा में सरकारी हैंडपंप को दीवाल बनाकर कब्जे में कर लेने के मामले को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिससे दोनों पक्ष की ओर से एक-एक व्यक्ति घायल हो गया। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध कोतवाली पहुंचकर गाली गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि, घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे देवी दीन मजरे थुलवासा गांव की है। यहां के रहने वाले एक पक्ष के फूलचंद यादव पुत्र देवता दीन ने आरोप लगाया है कि, उनकी पड़ोस के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार, उमेंद्र कुमार पुत्र राम किशोर तथा जितेंद्र कुमार पुत्र गंगादीन और रामनारायण पुत्र लक्ष्मी नारायण ने उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, तथा दीवाल बनाकर सरकारी हैंड पंप को अपने कब्जे में करने का प्रयास किया है।इसका जब उसने विरोध किया तो चारों हमलावर लाठी डंडे लेकर उसके ऊपर टूट पड़े और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, तथा गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके चिल्लाने पर जब परिजन बचाने आए तो सभी प्रतिपक्षी मौके से भाग खड़े हुए।
उधर दूसरी ओर से भी तहरीर दी गई है, जिसमें धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामकिशोर ने आरोप लगाया है कि, वह अपनी जमीन पर दीवाल का निर्माण करवा रहे थे, तभी विपक्षीगणो फूलचंद, समर बहादुर, दीपू और सुरेंद्र लाठी डंडों से लैस होकर आ गए तथा गालियां देते हुए उसे मारना शुरू कर दिया। वह जान बचाने के लिए भागा, तो हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि, वह लोग दीवाल गिरा देंगे, प्रतिपक्षी गणों के हमले से उसे गहरी चोटें आई हैं।
पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर एक दूसरे के विरुद्ध आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों को मेडिकल के लिए च भेजा गया है।
कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामलों की जांच की जा रही है।