
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के दुसौती नहर पुल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, तथा अवैध गांजे को जप्त करते हुए आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र गौतम को सूचना मिली कि, दुसौती नहर पुल के पास एक व्यक्ति धोला हाथ में लिए संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है, तो उन्होंने चौकी इंचार्ज चंद्रापुर आशीष मलिक और उप निरीक्षक प्रेमचंद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंच कर जांच करने का निर्देश दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब युवक को रोकना चाहा तो वह भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़कर उसके हाथ में थैले की तलाशी ली, तो उसमें अवैध गांजा मिला।
पुलिस का कहना है कि, पूछताछ में आरोपी ने अपना परिचय अजय पुत्र देव प्रकाश निवासी दुसौती थाना महराजगंज बताया है। पुलिस ने अवैध गांजा जप्त करते हुए आरोपी अजय कुमार को एनडीपीएस की धारा में जेल भेज दिया है।