
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के बछरावां रोड के रहने वाले राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला के महराजगंज प्रतिनिधि व वरिष्ठ पत्रकार तथा प्रेस क्लब महराजगंज के संरक्षक सुभाष पांडेय की माताजी सुशीला देवी (84) का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। निधन की सूचना फैलते ही नगर कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, और जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, वरिष्ठ व्यवसायियों आदि ने घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की, तथा 2 मिनट का मौन रख, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है कि, उन्हें अपनी शरण में स्थान दें।
आपको बता दें कि, पूर्व सभासद स्वर्गीय सुशीला देवी ने 84 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। उनके मृत्यु का समाचार सुनकर क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया, और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय, जनपद स्तरीय व प्रदेश स्तरीय जनप्रतिनिधियों ने उनके निजी आवास बछरावां रोड स्थित महराजगंज तथा अंत्येष्टि स्थल गंगा के घाट पर पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए।
84 वर्षीया पूर्व सभासद सुशीला देवी हर किसी के लिए प्रेरणा का प्रतीक रही। शौम्य व्यवहार और मृदुभाषी होने के कारण लोग उनके घर जाकर किवदंतियां, कथा व पुरानी कहानियां सुनना पसंद करते थे। रविवार को उनका अंतिम संस्कार डलमऊ के गंगा घाट पर किया गया। उनके तीनों पौत्रों ने उन्हें मुखाग्नि दी।
स्वर्गीय सुशीला देवी नगर पंचायत महराजगंज की पूर्व में सभासद भी रह चुकी थी, मृदुभाषी व मिलनसार स्वभाव के कारण कस्बा सहित संपूर्ण क्षेत्र सुशीला देवी को बुआ के नाम से पुकार करता था। आज रविवार 17 अक्टूबर को सुबह लगभग 8:00 बजे अपने निजी आवास महराजगंज के बछरावां रोड पर लंबी बीमारी के चलते उन्होंने अंतिम सांस ली।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील पासी, भाजपा के क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत, पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, महराजगंज चेयरमैन सरला साहू, चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा भाजपा नेता प्रभात साहू, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, अग्रणी व्यवसाई राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा, उप जिलाधिकारी सविता यादव, क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह, कोतवाली प्रभारी नारायण कुशवाहा, जगदीप वर्मा, पूर्व चेयरमैन राजेश रस्तोगी, वरिष्ठ पत्रकार व वरिष्ठ अधिवक्ता तथा प्रेस क्लब संरक्षक अजय श्रीवास्तव, महराजगंज प्रमुख प्रतिनिधि दीपू चौधरी, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, रमेश अवस्थी, एमएलसी प्रतिनिधि शिवम तिवारी, मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, बछरावां ब्लॉक प्रमुख अमन दउवा, बछरावां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय दउवा, वरिष्ठ पत्रकार व वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम जायसवाल, रामगुलाम तिवारी, रामसहाय तिवारी, विमल रस्तोगी, साहे जमन, भाजपा नेता विद्यासागर अवस्थी एडवोकेट, सपा नेता सुधीर साहू, अग्रणी व्यवसाई शैलेंद्र प्रताप साहू उर्फ राहुल, भाजपा नेता पवन साहू, मनोज कुमार समेत महराजगंज के तीनों प्रेस क्लब संगठनों के समस्त पदाधिकारियों, ग्राम प्रधानों, कोटेदारों, तहसील, ब्लाक व कोतवाली के कर्मचारियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शोकाकुल परिवार के घर व अंतिम संस्कार स्थल गंगा के घाट पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है कि, उन्हें अपनी शरण में जगह दें।