
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: अधीक्षक रायबरेली कारागार ने बताया है कि, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायबरेली के सौजन्य से जिला कारागार रायबरेली में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 भोलानाथ, डॉ0 अभय सिंह तथा मानसिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 अराग्या पाल, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 मंजू यादव, डॉ0 एलिना थॉमस, डॉ0 अभय श्रीवास्तव तथा नशा मुक्ति केन्द्र की काउंसलर मंजू यादव व दीपिका ने प्रतिभाग किया। इनके द्वारा कारागार में आने से पूर्व नशे के आदी रहे 126 बंदियों की काउंसलिंग की गई।
आपको बता दें कि, इस अवसर पर डॉ0 अराग्या पाल ने कहा कि, दृढ़ संकल्प ही नशामुक्ति का समाधान है। कारागार अधीक्षक श्रीमती हर्षिता मिश्रा द्वारा बंदियो को नशा छोड़ने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम के अन्तर्गत कारागार के जेलर श्री सत्य प्रकाश, चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील अग्रवाल, उपकारापाल कुंवर वीरेन्द्र विक्रम सिंह, धर्मपाल, कंचन लता मिश्रा तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयंसेवक पवन श्रीवास्तव व अजय कुमार बाजपेयी उपस्थित रहे।