
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों का जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, रायबरेली कैप्टन (नौसेना) अतुल्य दयाल (अ० प्रा०) द्वारा स्वागत किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद व शासन स्तर पर पूर्व सैनिकों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
आपको बता दें कि, बैठक में सैनिक बन्धु सदस्यों द्वारा शहीद स्मारक बनवाने एवं विद्यालयों के नाम को शहीदों के नाम पर कराये जाने, पुलिस थानों/चौकियों में कार्य हेतु आने वाले पूर्व सैनिकों के लिये अलग पंजिका बनाये जाने, गन लाइसेंस नवीनीकरण, पूर्व सैनिकों को ग्राम विकास समिति का सदस्य बनाये जाने कराये जाने तथा शहर में वाहन पार्किंग स्थल बनाये जाने आदि विषयों पर चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इन समस्याओं के निस्तारण हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक, प्रतिनिधि उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, प्रतिनिधि जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रतिनिधि जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं प्रतिनिधि जिला उद्योग केन्द्र, रायबरेली व सैनिक बन्धु समिति उपाध्यक्ष कैप्टन राजपाल सिंह, सूबेदार सैनिक बंधु दुष्यन्त लाल, आनरेरी कैप्टन राम बन्श सिंह, एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।