
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: मंगलवार को सुबह 10:00 बजे जब उप जिलाधिकारी का चैंबर चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी ने खोल तो वहां काले नाग को देखकर वह सहम गई, और चिल्लाते हुए बाहर भागी। इसकी आवाज सुनकर वहां मौजूद अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे तो देखा कि, सर्प एसडीएम कार्यालय से न्यायालय की ओर रेंगता हुआ जा रहा था, और उसके बाद वह न्यायालय परिसर की दीवार में बने एक होल में घुस गया। आनन फानन बंगाली को बुलाया गया। बंगाली ने काफी प्रयास किया की सर्प बाहर निकल कर आ जाए, लेकिन घंटो प्रयास के बावजूद सर्प बाहर नहीं निकला। इस दौरान काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा।
आपको बता दें कि, एसडीएम कार्यालय के खुलने से पहले कुर्सी और मेज की व्यवस्था देखने गई चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी श्यामा जैसे ही एसडीएम कार्यालय के अंदर घुसी तभी वहां काला सर्प फर्श पर रेंग रहा था। वह उसे देख सहम गई, और चिल्लाकर बाहर भागी।
उसकी आवाज सुनकर परिसर में उपस्थित अन्य लोग भी एकत्र हो गए, लोगों की आहट पाकर सर्प एसडीएम चेंबर के बाहर निकलकर न्यायालय परिसर में प्रवेश कर गया, जहां एक दीवाल में बने होल के अंदर घुस गया।
सर्प को जीवित पकड़ने के लिए बंगाली को भी बुलाया गया, बंगाली के भरसकर प्रयास करने के बाद भी सर्प बाहर नहीं निकला। तहसील में पूरा दिन अफरा तफरी का माहौल बना रहा।