
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: हापुड़ कांड को लेकर मंगलवार को भी महराजगंज के दोनों अधिवक्ता संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखा। जिससे न्यायिक कामकाज नहीं हो सका। वादकारी सामान्य तिथि लेकर बैरंग घरों को वापस लौट गए। उधर अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते तहसील में वह रौनक नहीं दिखाई पड़ती, जैसा कि आम दिनों में दिखाई देती थी।
आपको बता दें कि, महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज और तहसील अधिवक्ता संघ दोनों संगठनों से जुड़े सैकड़ो अधिवक्ताओं ने बेमियादी हड़ताल कर रखी है। अधिवक्ता मांग कर रहे हैं कि, हापुड़ जिले में दोषी पुलिस जनों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाए, जिसके चलते मंगलवार को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे, और न्यायिक कामकाज नहीं हुआ।
आपको यह भी बता दें कि, सोमवार को अधिवक्ताओं ने धारा 151 और 110जी के तहत बंद किए गए आरोपियों की जमानत तक नहीं ली थी, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी जेल चले गए।
उधर महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, अधिवक्ता समाज का सजक प्रहरी है। जिस तरह हापुड़ में पुलिस ने नंगा नाच करके वकीलों पर कातिलाना हमला किया, यह घटना वकीलों के अस्तित्व की लड़ाई के रूप में सामने आया है, और जब तक पीड़ितों को उचित न्याय नहीं मिल जाता, अधिवक्ता चैन से नहीं बैठेंगे। यह आंदोलन चलता रहेगा।