
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: हापुड़ जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर महराजगंज में दोनों अधिवक्ता संगठनों ने आज भी हड़ताल जारी रखी, अधिवक्ताओं के काम काज न करने से सभी अदालतों में सन्नाटा पसरा रहा।
सामान्य तिथि लेकर वादकारी घरों को वापस लौटे गए।
आपको बता दें कि, हापुड़ जनपद में पुलिसकर्मियों द्वारा वकीलों पर किए गए बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज के विरोध में सारे प्रदेश में अधिवक्ता आंदोलन चला रहे हैं, इसी क्रम में महराजगंज में महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज तथा तहसील अधिवक्ता संघ दोनों संगठनों ने कलम बंद हड़ताल जारी रखी। सोमवार को निर्णय लिया गया कि, धारा 151/110जी के मामलों में भी अधिवक्ता कार्य नहीं करेंगे। चाहे बंदी जेल ही क्यों ना भेजे जाएं। आज की हड़ताल की वजह से तहसील में किसी भी न्यायालय में कामकाज नहीं हो सका।
इस मौके पर अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी, महामंत्री पंकज श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव, शिवसागर अवस्थी, अशोक त्रिपाठी, बलवंत शुक्ला, नागेंद्र सिंह, मोनू अवस्थी, सर्वेश अवस्थी, इम्तियाज अली, सत्य प्रकाश मिश्रा, अतुल पांडेय, सहित सभी अधिवक्ताओं ने पुलिसिया कार्यवाही का जमकर विरोध किया।