
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 800 ग्राम गांजा बरामद करते हुए उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली की मऊ बड़ी नहर पर एक व्यक्ति थैले में गांजा लिए हुए खड़ा है। सूचना पर उप निरीक्षक दिनेश गोस्वामी मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और आरोपी को धर दबोचा। जामा तलाशी पर उसके पास थैले से 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि, आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पवन सिंह पुत्र रामेश्वर निवासी बेनीपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी बताया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।