
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े ही हर्षोंल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा का आवाहन-पूजन-हवन दक्ष पंडित समर बहादुर पांडेय तथा यजमान कॉलेज प्रबंधन अवधेश बहादुर सिंह एवं ट्रांसपोर्ट इंचार्ज रामजी द्वारा किया गया। तत्पश्चात आरती प्रसाद वितरण तथा सभी गाड़ी यंत्रों का भी पूजन किया गया।
आपको बता दें कि, भगवान विश्वकर्मा जयंती पर विद्यालय परिसर में दक्ष पंडित समर बहादुर पांडेय द्वारा संपन्न कराई गई यज्ञ में कॉलेज के प्रधानाचार्य कमल वाजपेई, राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अयोध्या, सुमिरन, नीरज, बलराम, गंगा प्रसाद, रामकेश, लक्ष्मी शंकर, रामसमुझ, जगदीश तिवारी, सुशीला, सुनीता, सीमा आदि ने आहुतियां डाली।
प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने भगवान विश्वकर्मा के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि, इन्हें शिल्प कला का जनक, निर्माण और सृजन का देवता कहा जाता है। प्रकृति का सुंदर रूप में आपकी विवेकशीलता प्रदर्शित है। सोने की लंका, पुष्पक विमान, इंद्र का वज्र, पांडवों का इंद्रप्रस्थ नगरी, त्रिपुरारी का त्रिशूल आदि का भगवान विश्वकर्मा ने ही निर्माण किया है।
इस मौके पर उपस्थित सभी ने निष्ठावान बनने हेतु संकल्प लिया। कॉलेज के प्रबंधक ने कहा कि, भगवान विश्वकर्मा अपनी दया दृष्टि समस्त श्रेष्ठ पर बनाए रखें। उन्होंने सभी को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक बधाई दी।