
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कृषि सूचनातंत्र के सुदृणीकरण ए्वं कृषक जागरूकता अभियान के तहत महराजगंज ब्लॉक परिसर में शनिवार को कृषि निवेश मेला आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कृषि मेले में आए किसानों को महराजगंज राजकीय बीज भण्डार प्रभारी संजीव कुमार ने कृषि तकनीकी एवं कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी।
आपको बता दें कि, एसएमएस दुष्यन्त भारद्वाज ने किसानों को किसान सम्मान निधि की विस्तृत रूप से जानकारी दी और बताया कि, किस प्रकार से “किसान सम्मान निधि” से वंचित किसान एक मुस्त शेष सभी किस्तों का लाभ उठा सकते हैं।
बीटीएम कृपाशंकर ने बताया कि, किसान साथी कैसे कम लागत में उन्नतशील जैविक एवं प्राकृतिक खेती करके अपनी आय को बढ़ा सकते हैं।
वहीं एटीएम शिवाकान्त वैश्य, ए0के0 मौर्य, प्राविधिक सहायक डॉ0 अमित, गिरीश वर्मा ने किसानों को फसलों में लगने वाले रोगों एवं कीटों के नियंत्रण के उपाय बताएं।
मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख महराजगंज सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, सरकार किसानों की आय बढ़ाने को लेकर तत्पर है। किसानों को खाद बीज के लिए साहूकारों से लोन ना लेना पड़े जिसको लेकर सरकार हर साल किसानों के खाते में तीन किस्तों में 6000 रुपये किसान सम्मान निधि भेज रही है। किसान सम्मान निधि मिलने से किसान भाइयों के लिए खेती किसानी आसान हो गई है।
इस मौके पर बड़ी तादाद में कृषक मौजूद रहे।