
सार……..
⭕ स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बीडीओ ने बच्चों को किया सम्मानित।
⭕ भारत सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम एक से 15 सितंबर तक गया मनाया गया।
विस्तार………
रायबरेली: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्राथमिक विद्यालय हींगा मऊ में बेहतर काम करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डलमऊ के खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक आलोक रमन मौर्य ने की। विद्यालय में प्रधानाध्यापक के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम एक से 15 सितंबर तक मनाया गया। इस मौके पर बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि, विद्यालय की साज सज्जा, स्वच्छता संबंधित विभिन्न कार्यक्रम व एमडीएम की गुणवत्ता को देखकर आदरणीय खंड विकास अधिकारी, डलमऊ ने प्रधानाध्यापक को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने के लिए विद्यालय परिवार की बीनू सिह व प्रज्ञा श्रीवास्तव को, विद्यालय परिसर व विद्यालय क्रियाकलापों में सक्रिय सहयोग करने के लिए अभिनव सिंह, सुष्मिता,आदेश (पूर्व छात्र) और विद्यालय के छात्र पुष्मिता,निहाल सिद्धार्थ, शिवकरण अजीत, रेशमा आदि को भी मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
प्रधानाध्यापक ने “करेला सफाई हो, तन से मन से, गीत गाकर सभी को सफाई व स्वच्छता से स्वस्थ रहने के तरीके बताए। बीनू सिंह ने सभी बच्चों को”ध्यान से कर पढ़ाई रे” के माध्यम से बच्चो को पढ़ाई व सफाई के बारे में बताया। सुष्मिता व प्रज्ञा ने सभी से नारों के जरिए साफ सफाई करने के लिए अनुरोध किया। मुख्य अतिथि ने सभी से अपील की कि,”स्वच्छ रहेगा गांव हमारा, तभी स्वस्थ रहेगा गांव हमारा,” संदेश देकर सभी को स्वच्छता के गुण बताए।
इस मौके पर तारा देवी, आयुष्मिता, मिथिलेश, लवकुश सिंह, राधा रमन, विक्रमादित्य सिंह, अनिल, रामफेर, सुनीता आदि अभिभावक व अन्य लोग उपस्थित रहे।