
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार रायबरेली में 27 सितम्बर 2023 को अपरान्ह 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कैंटीन/स्टॉल की सार्वजनिक नीलामी की जायेगी।
आपको बता दें कि, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि, नीलामी की शर्तों के अनुसार की जायेगी। जिसमें प्रत्येक बोलीदाता को नीलामी में भाग लेने हेतु नीलामी के पूर्व अग्रिम जमानत धनराशि के रूप में नगद 5000 रुपये जमा करना होगा। नीलामी में उच्चतम बोलीदाता को कुल नीलामी धनराशि का 1/2 धनराशि तत्काल जमा करना होगा तथा अवशेष नीलामी धनराशि, नीलामी तिथि से 03 माह के अन्दर जमा कर चालान की मूल प्रति नाजिर सदर कलेक्ट्रेट रायबरेली के पास प्रस्तुत करना होगा। यह नीलामी 31 मार्च 2024 तक प्रभावी रहेगा।
कैंटीन/स्टॉल लगाने हेतु इन्फास्ट्रक्चर क्रेता को स्वयं लगाना होगा। कैंटीन/स्टॉल लगाने हेतु चयनित स्थल पर किसी भी प्रकार का स्थायी निर्माण नहीं किया जायेगा। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए न तो कैन्टीन/स्टाल में और न ही परिसर में कोई गन्दगी फैलायी जायेगी। कैन्टीन/स्टाल लगाने हेतु विद्युत व्यवस्था स्वयं करनी होगी, किसी कार्यालय से विद्युत लाइन नहीं जोड़ी जायेगी। कैन्टीन/स्टाल में शासन के निर्देशानुसार प्लास्टिक आदि को उपयोग में नहीं लाया जायेगा तथा प्रतिबन्धित/मादक सामग्री आदि का विक्रय नहीं किया जायेगा। नीलामी स्वीकृत/अस्वीकृत करने का अधिकार जिलाधिकारी द्वारा निहित होगा।
कैंटीन/स्टॉल की अनुमति बिना किसी नोटिस/सूचना के किसी भी समय जिलाधिकारी द्वारा समाप्त किया जा सकता है।