
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के अन्दूपुर गांव में इस बार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विनोद कुमार साहू उर्फ बवाली और उनके भाई भाजपा नेता पवन कुमार साहू द्वारा पूरी नवरात्रि में पहले तो दुर्गा पंडाल सजा कर 9 दिन मां की पूजा आरती और हवन पूजन के कार्यक्रम का विधिवत संचालन किया गया, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में गांव ही नहीं आसपास के गांव के भक्त श्रद्धालु उमड़ते थे, और मां के दरबार में मत्था टेकते थे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर पूजन हवन आरती के अलावा देवी जागरण का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसमें भारी भीड़ उमड़ती थी।
आपको बता दें कि, नवरात्रि के समापन पर ग्राम प्रधान व उनके भाई पवन साहू द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें पूड़ी, सब्जी, पुलाव, हलवा जैसे नाना प्रकार स्वादिष्ट व्यंजन भी रखे गए थे। भंडारे का कार्यक्रम दोपहर में शुरू हुआ और देर रात तक चलता रहा। इस दौरान लोगों का आकर प्रसाद ग्रहण करने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने पधारे सभी अतिथियों का हृदय से आभार जताते हुए कहा कि, मां दुर्गा की अनन्य कृपा से इतना बड़ा आयोजन बगैर किसी बाधा और विघ्न के संपन्न हुआ है। उन्होंने अपने सभी सहयोगियों का भी आभार जताया।
इस मौके पर मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह ने आयोजन पर संतोष जताते हुए आशा जताई है कि, प्रधान और उनके भाई द्वारा इसी तरह के अच्छे कार्य किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राम पदारथ शुक्ला, अंजनी शुक्ला,भाजपा जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, मोंगा सिंह, भोलू सिंह, अंजनी कुमार गुप्ता प्रधान हरिहर सिंह, राजदेव सिंह, रामेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, टिंकू सिंह, लालमोहन सिंह, बजरंग सिंह, संजय सिंह चौहान, गिरेंद्र भदोरिया, विद्यासागर सिंह, रामदास पासवान, राजकुमार लोधी, राम सजीवन यादव, बंसी लाल साहू, रामदेव सिंह फौजी, विपुल सिंह, राम सुमिरन सिंह, प्रभु सिंह, हरि सिंह, धर्मराज सिंह, नरपत सिंह, राम हरक सिंह, अनिरुद्ध सिंह समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।