
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जम्मूू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में शहीद सुरक्षा कर्मियों को आम आदमी पार्टी के सदर विधान सभा प्रभारी सुरेश सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
आपको बता दें कि, इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि, देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा। इन जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। श्री सिंह ने भारत के प्रधानमन्त्री एवं गृह मन्त्री से मांग की है कि, अविलम्ब हमारे शहीदों का बदला लिया जाय और शहीद परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं एक-एक करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जाय।
श्रद्धाँजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से राममोहन श्रीवास्तव ‘रामू’, इन्द्र मोहन सिंह, अशोक मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, पुनीत सिंह जगधारी, अनूप चौधरी, अनूप मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।