
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी सुनील नौटियाल ने बताया है कि, उ0प्र0 जोत चकबंदी अधिनियम 1953 के द्वारा जनपद रायबरेली की तहसील सलोन के ग्राम घीसीगढ़ में चकबंदी प्रक्रिया प्रारम्भ करने के लिए सरकारी गजट प्रकाशित किया जा चुका है।
आपको बता दें कि, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सुनील नौटियाल ने उप जिलाधिकारी सलोन से कहा है कि, ग्राम धीसीगढ़ परगना परशदेपुर तहसील सलोन में चकबंदी प्रक्रिया प्रारम्भ करने के लिए ग्राम के समस्त राजस्व अभिलेख चकबंदी स्टाफ को उपलब्ध करायें।