
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में संचयिका दिवस पर बच्चों ने छोटे-छोटे बचत बैंक गुल्लक द्वारा बचत के तरीकों की पहली शुभ शुरुआत करी।
आपको बता दें कि, प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने बच्चों को 15 सितंबर संचयिका दिवस पर बचत बैंक गुल्लक लाने हेतु प्रेरित किया। अभिभावकों के सहयोग से बच्चे (गुल्लक) लाए तथा सभी ने प्रार्थना स्थल पर अपने-अपने बचत बैंक का प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य ने बच्चों को बचत बैंक के लाभ के बारे में बताया कि, सभी बुद्धिमान लोग अपनी आय में से कुछ हिस्सा बचत करते हैं, यह बचत उनको भविष्य के आकस्मिक अवसरों पर धन की सहायता करते हैं। उन्होंने कहा कि, बचत को हम अपने व्यवसाय को बढ़ाने तथा भविष्य के उपयोग में खर्च करते हैं। व्यक्ति हो या राष्ट्र सबके पास बचत रूपी धन होता है, समृद्धिशाली होता है। बचत की इन छोटी आदतों को बच्चे अपने आगे के जीवन में भी अपनाते हैं, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रहता है।
बच्चे बैंक की प्रक्रिया समझते हैं। धन की उपयोगिता समझते हैं। आधुनिक तरीकों नेट बैंकिंग, डिजिटल मनी के विषय में जानते हैं। कॉमर्स शिक्षिका शालिनी सिंह एवं कॉमर्स शिक्षक निखिल शुक्ला ने भी बच्चों को बचत के बारे में ज्ञानवर्धक बातें बताई।
इस अवसर पर गिरजा शुक्ला, राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेष मिश्रा, सुरेंद्र प्रजापति, मंजू सिंह, सरिता मिश्रा, अनुपम सिंह, लक्ष्मी सिंह, शालिनी सिंह, शिवानी वर्मा, सुमन बहादुर, अभिषेक राज त्रिपाठी, ज्योति जयसवाल, ज्योति सिंह, फातिमा, साधना सिंह, रुचि सिंह, गर्वित सिंह, दिलीप गुप्ता, आलोक यादव, निखिल शुक्ला, राधा शुक्ला सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।