
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: तहसील क्षेत्र के शिवगढ़ थाना अंतर्गत गांवों में कुटीर उद्योग की भांति धधक रही शराब की भट्ठियों पर जिम्मेदार मौन हैं, शिकायत या फिर बड़े स्तर पर चलाए जाने वाले अभियान के अंतर्गत खाना पूर्ति करते हुए मामूली कार्यवाही कर जिम्मेदार इस ओर से मुंह मोड़ रहे हैं। पिछले वर्ष हुए पहाड़ पुर शराब कांड से यदि जिम्मेदार सीख लिए होते तो शिवगढ़ थाना क्षेत्र में जिम्मेदारों की सरपरस्ती में खुलेआम शराब की भट्ठियां ना धधकती।
आपको बता दें कि, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां और नशेड़ियों के सक्रिय होने से तंग आ कर महराजगंज विकास खंड क्षेत्र के पाराकला ग्राम प्रधान ने क्षेत्र में धधक रही अवैध शराब की भठ्ठीयों को लेकर मुख्यमंत्री और एसपी को पत्र लिखकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। वहीं क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि, सीओ महराजगंज के सिथिल पर्यवेक्षण का नतीजा भी है कि, उनके मातहतों को किसी प्रकार का भय नहीं है, और शिवगढ़ क्षेत्र में खुलेआम शराब की भट्ठियां धधकती है, तथा खुलेआम शराब बिकती है, और नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है। स्थानीय आबकारी व पुलिस अफसर सब जानते हुए भी अंजान है, और कागजों पर कार्यवाही का ढिंढोरा पीटकर मुख्यालय तक रिपोर्ट भेज रहे हैं। किंतु सच्चाई ये है, कि, अफसर अवैध शराब बनाने वालों पर कार्यवाही के बाबत कार्यालय से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।
शराब के कारोबार से आजिज ग्राम प्रधान पाराकलां गीता ने मुख्यमंत्री और एसपी को पत्र लिखकर कहा है कि, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मन्नू मजरे पाराकलां, बोधी खेड़ा, नया पुरवा, लोनार, हरिपुर, तौली सहित दर्जनों जगहों पर अवैध शराब का गोरखधंधा कुटीर उद्योग की भांति फल फूल रहा है, कारोबारियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, प्रधान ने पत्र में दो अवैध शराब कारोबारियों का जिक्र भी किया है। जिनका नाम बबली पत्नी सुनील कुमार, बैजनाथ पुत्र पितई शामिल हैं।
वहीं कारोबारियों से महिनवारी वसूलने में लालता चौहान सिपाही का नाम भी प्रकाश में आया है।