
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव समसपुर हलोर में बीती 12/13 की रात चोरी किए गए टुल्लू पंप के मामले में पुलिस में कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टुल्लू पंप बरामद कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, गांव के रहने वाले रामेश्वर गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि, वह किसी काम के सिलसिले में गांव से बाहर गए हुए थे, तभी 12/13 अक्टूबर की रात अज्ञात चोर घर के बाहर लगे नीले रंग के टुल्लू पंप को खोलकर चुरा ले गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी थी, और रिपोर्ट होने के 24 घंटे के भीतर समसपुर हलोर के ही रहने वाले हंसराज उर्फ अंशु पुत्र सोमनाथ गोस्वामी के अलावा गांव के ही विनोद विश्वकर्मा पुत्र पीतांबर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया टुल्लू पंप बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।