
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: ऑनलाइन कारोबार को लेकर व्यापारियों में नाराजगी है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर महराजगंज की इकाई के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एफडीए का पुतला जलाकर आक्रोश जताया। इसके बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील प्रांगण पहुंचे और यहां प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा।
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महराजगंज नगर इकाई के अध्यक्ष अश्वनी सिंह उर्फ पिंटू ने कहा कि, ऑनलाइन कारोबार से व्यापार प्रभावित है। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा है। अश्वनी सिंह ने बताया कि, ऑनलाइन ट्रेडिंग के कारण व्यापार प्रभावित है। लोग ऑनलाइन खरीद को बढ़ावा दे रहे हैं।
सौंपे गए ज्ञापन में ऑनलाइन ट्रेडिंग पर जीएसटी के अतिरिक्त 20 प्रतिशत विकास कर लागू करने, ऑनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार के लिए पंजीकरण देना बंद करने, एफडीआई पर अंकुश लगाने जैसी प्रमुख मांगे शामिल हैं।
पुतला फूंकते समय व्यापारियों महामंत्री प्रिंसू वैस्य, युवा अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, उपाध्यक्ष लाल मनिहार, सतीश कुशमेश, प्रेमनाथ वैस्य, कौशर कुरैशी, जिया उल हक, आकाश वैस्य, विशाल चौरसिया, लवकेश गुप्ता, विमलेश वैश्य, कृष्ण कुमार कसेरा, सरदार जगजीत सिंह आदि व्यापारी शामिल रहे।