
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के सलेथू गांव स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिस में उप-जिलाधिकारी महराजगंज रजित राम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी महराजगंज इंद्रपाल सिंह तथा कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम उपस्थित रहे, जिनका स्वागत विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
आपको बता दें कि, सर्वप्रथम अतिथियों व विद्यालय प्रधानाचार्य के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत के साथ किया।
उप-जिलाधिकारी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि, सर्वप्रथम आप सभी अपने लक्ष्य को निर्धारित करो तथा उसे संपूर्ण करने के लिए अपनी पूरी मेहनत के साथ उस पर काम करना शुरू करो।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी ने बच्चों को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी, तथा यह भी कहा कि, सड़क दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह यातायात नियमों का पालन न करना और असुरक्षित वाहन चलाना है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें, और सुरक्षित रहे, साथ ही दूसरों को भी जागरूक करें।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों के द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।