
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज कस्बे के रहने वाले और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुशील पासी को पार्टी नेतृत्व द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी योजना समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र भर में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों ने कहा कि, पहली बार महराजगंज कस्बे रहने वाले किसी भी नेता को किसी पार्टी ने प्रदेश स्तरीय संगठन में इतना बड़ा पद देकर पूरे महराजगंज क्षेत्र वासियों को सामान दे दिया है। इस पद पर नियुक्ति की घोषणा के बाद जब प्रदेश महासचिव सुशील पार्टी कस्बा महराजगंज पहुंचे तो समर्थकों ने जगह-जगह पर फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
आपको बता दें कि, लंबे अरसे से महराजगंज कस्बे से बड़े-बड़े लोगों ने विभिन्न पार्टियों में सक्रिय राजनीति की थी, लेकिन अभी तक किसी पार्टी ने महराजगंज के रहने वाले किसी भी नेता को इतना बड़ा सम्मान नहीं दिया था।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर विचित्र चौधरी ने कहा कि, आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है, जबकि कांग्रेस जैसी अखिल भारतीय स्तर की पार्टी ने पार्टी के एक कार्यकर्ता सुशील पासी को उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए पहले प्रदेश संगठन में सचिव का दायित्व दिया। जब सुशील पासी ने सचिव के पद पर कार्य करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया, तो उससे प्रेरित होकर कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें पार्टी का प्रदेश महासचिव बनाया। अब 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई चुनावी योजना समिति का सदस्य मनोनीत करके नेतृत्व ने बछरावां विधानसभा के लोगों को भरोसा दिला दिया है कि, सुशील पासी की प्रतिभा का पार्टी पूरा सम्मान करेगी।
इस घोषणा के उपरांत सुशील पासी जब कस्बे में पहुंचे, तो ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृपाशंकर शर्मा, भरत मिश्रा, हौसला प्रसाद तिवारी, सुरेंद्र शुक्ला, नगर अध्यक्ष इरशाद आलम, सोशल मीडिया के जिला उपाध्यक्ष प्रिंसू वैश्य, युवा नेता अंकुर जायसवाल, वरिष्ठ नेता जैनुलाब्दीन उर्फ लाला मनिहार, रामनरेश मौर्य, दयाशंकर वैश्य, गुड्डू वैश्य, नबी मोहम्मद आदि ने जगह जगह उनको रोक कर मुंह मीठा कराया तथा फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।