
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: प्राचीन श्री राम जानकी मन्दिर में विगत छः सितम्बर की रात दिव्य चेतना के प्रकटीकरण का उत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाया गया, जन्माष्टमी के कार्यक्रम में कस्बा समेत आसपास के गांव से भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
आपको बता दें कि, सोमवार को इसी भव्य प्राचीन मन्दिर में श्री कृष्ण षष्ठी का कार्यक्रम हुआ। भगवान् को दिव्य भोग के पश्चात दोपहर दो बजे से देर रात्रि तक भण्डारे का आयोजन चला रहा। जिसमें नगर के गणमान्य लोगों के अतिरिक्त आसपास के गांव से बच्चे, युवा, वृद्ध सभी ने पूड़ी सब्जी खीर का प्रसाद ग्रहण किया।
संस्था के प्रमुख नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी जगदीप स्वर्णकार ने सभी का अभिनन्दन किया। उनके पूरे परिवार एवं सहयोगियों ने सभी आगंतुकों को पट्टी पर बिठाकर अति स्नेह के साथ प्रसाद खिलाया।
इस कार्यक्रम में नगर के टिंकू सोनकर, पूर्व विधायक राजा राम त्यागी, राम खेलावन प्रधान, सोमनाथ बाबा मन्दिर मोन के पुजारी, पं0 शारदा शरण पाण्डेय, डॉ माता दीन पासी, शिव कुमार स्वर्णकार, अशोक कुमार, राजकुमार, बिचित्र त्रिपाठी, शंकर लाल रस्तोगी, देवी प्रकाश, हरी जायसवाल, वीरेन्द्र वर्मा प्रधानाचार्य स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर, ओम प्रकाश फौजी, अमरेंद्र सिंह, राम नारायण, विवेक पाण्डेय आदि ने कार्यक्रम में सहभाग किया। भण्डारे का आयोजन देर रात्रि तक चलता रहा।