
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 4 अगस्त 2023 को एक आरोपी द्वारा नाबालिक लड़की को भगाकर ले जाने, जबरन दुष्कर्म किए जाने के मामले में महराजगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, घटना के बारे में लड़की के पिता ने मुरैनी गांव के रहने वाले एक युवक पर आरोप लगाया था कि, 4 अगस्त 2023 को वह उनकी पुत्री को मोटरसाइकिल पर बैठा कर भगाकर ले गया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। उधर लड़की ने कोर्ट में आरोपी के विरुद्ध जबरन भगाकर ले जाने, दुष्कर्म किए जाने की बात का उल्लेख किया, जिस पर पुलिस ने धारा 354 के अंतर्गत रजिस्टर्ड किए गए केस में पाक्सो एक्ट अपहरण तथा दुराचार के की धाराओं को बढ़ा दिया, और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।