
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस तथा 12 बोर का अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा करते हुए मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा जप्त कर लिया, तथा आरोपी को जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम को सूचना मिली कि, क्षेत्र का रहने वाला एक आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर व साथ में अवैध असलहा लेकर घूम रहा है। इस पर उन्होंने उप निरीक्षक सर्वेश यादव को मौके पर भेजा पुलिस ने पहरावां गांव के पास चेकिंग लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ ताछ व उनकी तलाशी शुरू कर दी।
तभी आरोपी पहरावां गांव की तरफ से मोटरसाइकिल से आया और पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो भागने लगा। किंतु उसकी मोटरसाइकिल बंद हो गई, तो मोटरसाइकिल छोड़कर वह पैदल ही भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को दौड़ा कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से एक अदद 12 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि, पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शुभम पुत्र रोहित कुमार निवासी ग्राम पहरावा थाना महराजगंज बताया है। पकड़े गए आरोपी ने यह भी स्वीकार किया है कि, वह जिस मोटरसाइकिल से घूम रहा है, यह चोरी की है, पुलिस ने मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा और कारतूस को जप्त करते हुए आरोपी पर मुकदमा कायम करते हुए जेल भेज दिया है।