
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के मां जसवंती देवी मंदिर पूजा कमेटी द्वारा नवरात्रि के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में के समापन के बाद अंतिम कार्यक्रम देवी जागरण का संपन्न हुआ। जिसमें जिले की जानी मानी बब्बी जागरण एंड पार्टी के कलाकारों ने ऐसा समा बांधा की मंच पर मौजूद कलाकारों के साथ कार्यक्रम देखने के लिए एकत्र सैकड़ों लोगों की भीड़ भी परिसर में ही अपने अपने स्थानों पर खड़े होकर झूम झूम कर नाचने पर मजबूर हो गए। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि, कलाकारों ने श्रोताओं से धार्मिक विषयों पर प्रश्न पूछे, और दर्जनों श्रोता ऐसे निकले जिन्होंने प्रश्नों का सटीक जवाब दिया। ऐसे सभी लोगों को मंच पर बुलाकर कलाकारों ने खुद सम्मानित किया।
आपको बता दें कि, विजयादशमी की रात संपन्न हुए रंगारंग कार्यक्रम में जागरण पार्टी के साथ प्रयागराज, सुल्तानपुर और लखनऊ से आए कलाकारों ने देवी जागरण के मंच पर “चलो बुलाया आया है माता ने बुलाया है” के अलावा “जय गणेशा जय गणेशा, नहीं तुम्हारे कोई जैसा” के साथ-साथ “मां भक्तों की लाज रख लो” जैसे संगीतमय गीत प्रस्तुत करके समा बांध दिया।
वाद्य यंत्रों के धुन पर कलाकारों के साथ साथ श्वेता भी नाचने और गाने पर विवश हो गए, और पूरा वातावरण उल्लास मय हो गया। कार्यक्रम में ही हनुमान जी की भूमिका ने पारंपरिक वेशभूषा में रामायण पर आधारित कई दृश्य ऐसे प्रस्तुत कर दिए की श्रोतागण रोमांचित हो उठे, और पूरा वातावरण जय श्री राम! जय श्री राम! जय श्री राम! और जय हनुमान के नारों से गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी रही कि, मंच संचालक कुमारी एकता ने श्रोताओं से पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के कई प्रश्न पूछे, जिनमें से प्रदीप कुमार रस्तोगी, तर्जीत सिंह उर्फ काके, प्रशांत साहू, प्रदीप कुमार, नेहा समेत एक दर्जन से अधिक श्रोताओं ने सटीक उत्तर दिया, तो मंच पर बुलाकर कार्यक्रम संचालकों एवं आयोजकों ने इन विजेताओं को सम्मानित भी किया।
इनमें एक प्रश्न ऐसा भी था, जिसमें मंच द्वारा यह पूछा गया था कि, हिंदू धर्म में वह कौन से देवता हैं जिनको हिंदू और मुस्लिम समुदाय दोनों में मान्यता प्राप्त है। इस उत्तर का जवाब प्रदीप कुमार ने चंद्रमा का उल्लेख करते हुए सही जवाब दिया। जिस पर उनकी बहुत सराहना हुई, कार्यक्रम इतना रोचक था कि, देर रात तक सारे दर्शक और श्रोता अपने-अपने स्थानों पर डटे रहे।
इससे पहले कार्यक्रम के आयोजक चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, त्रिवेणी लाल गुप्ता, कालिका प्रसाद त्रिपाठी, गणेश कुमार के अलावा सभासदों विजय धीमान, सतीश कुशमेष, रामकुमार यादव, अंकुर वैश्य आदि ने कलाकारों को मां की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा समाज सेवा में योगदान देने वाले कई लोगों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।