
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: केंद्र सरकार द्वारा विद्युत तंत्र सुदृढ़
करण एवं बेहतर उपभोक्ता सेवा के लिए आरडीएसएस योजना चालू की गई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने केंद्र की आरडीएसएस स्कीम के माध्यम से 2024-25 तक 12 से 15 प्रतिशत वाणिज्यिक हानियों को कम करने का लक्ष्य तय किया है। लाइन लॉस रोकने के लिए 29 पैकेजेज के तहत यूपी के सभी 5 डिस्कॉम को 13632.24 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इसी क्रम में आज क्षेत्र के मऊ ग्राम सभा के गांव दसवंतपुर में योजना का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह और अवर अभियंता दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से पूरे विधि विधान के साथ पूजन के पश्चात नारियल फोड़ कर किया। इस मौके पर कार्यदायी संस्था यूनिवर्सल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि, पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, यह योजना क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी। आए दिन होने वाली विद्युत फाल्ट से निजात मिलेगी और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं को पूरा वोल्टेज के साथ-साथ सुचारू रूप से बिजली मिल सकेगी।
अवर अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि, केंद्र सरकार द्वारा संचालित आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने, इसे और समृद्ध बनाने का कार्यदायी संस्था यूनिवर्सल के द्वारा किया जाएगा। विद्युत उत्पादन और वितरण के साथ-साथ सरकार का पूरा ध्यान लाइन लॉस को कम करने पर है। इसके लिए योगी सरकार ने भारत सरकार की रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) को माध्यम बनाया है। इस स्कीम के अंतर्गत विद्युत वितरण क्षेत्र की लाइन हानि (एटीएंडसी लॉसेस) को कम करने के साथ-साथ विद्युत प्रणाली सुधार व नवीनीकरण का भी प्रावधान है।
अवर अभियंता ने बताया कि, इस योजना के तहत विद्युत वितरण तंत्र का सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण करना है। इसके साथ ही विद्युत वितरण क्षेत्र में उपभोक्ताओं को व्यवधान रहित गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति की जानी है। इस कार्य को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए कार्यदायी संस्था यूनिवर्सल की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि, इस योजना के अंतर्गत जर्जर विद्युत तंत्र जैसे खराब तार, खराब पोल, नंगे तारों को केवल में तब्दील करना तथा खराब ट्रांसफार्मर को बदलना एवं कम क्षमता के ट्रांसफार्मर को हटाकर बड़ी क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाना आदि शामिल है।
इस मौके पर यूनिवर्सल कंपनी के गिरजेश गुप्ता, नरेंद्र बहादुर सिंह फौजी समेत टीजी सेकंड रमेश शर्मा, टीजी सेकंड प्रवेश कुमार के अलावा लाइनमैन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।