
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के 52 बुजुर्ग वाला स्थित अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज एवं अंबेडकर इंटर कॉलेज तथा अंबेडकर कान्वेंट स्कूल में सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकाओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा जिन छात्र छात्राओं ने शिक्षकों की भूमिका का निर्वाह किया, उन्हें विद्यालय की तरफ से प्रस्तुत किया गया।
आपको बता दें कि, विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक व कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुशील पासी ने कहा कि, शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। समाज और देश के निर्माता होते हैं। शिक्षक वह अच्छे नागरिक का निर्माण करते हैं जो व्यवस्था परिवर्तन की आधारशिला होते हैं।
शिक्षक देश और समाज की पहली जिम्मेदारी है। हम सभी शिक्षकों और गुरुओं का सम्मान करें। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला व्यक्तित्व गुरु कहलाता है। आज के अवसर पर उन्होंने सभी गुरुओं का सम्मान करते हुए सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कार्यकारी प्रबंधक सुनील कुमार, प्रधानाचार्य एचडी कनौजिया, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकुमार गौड़, डॉक्टर प्रोफेसर हरगोविंद, पूजा यादव, राधेश्याम मौर्य, आनंद कुमार, प्रमोद कांत, कमलेश, विनायकांत आदि उपस्थित रहे। सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सभी अध्यापकों को सम्मानित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। शिक्षक दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया।