
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: हापुड़ में हुई अधिवक्ताओं के साथ मारपीट और विवाद का मामला थमने का नाम में ले रहा है। अधिवक्ताओं ने आज सातवें दिन भी प्रदर्शन जारी रखा। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और डीजीपी उत्तर प्रदेश का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। महराजगंज तहसील में विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और डीजीपी के पुतले को फूंक डाला।
आपको बता दें कि, हापुड़ कांड को लेकर महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज एवं तहसील बार एसोसिएशन महराजगंज के अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन व डीजीपी का पुतला फूंका। हापुड़ जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता आंदोलित है। इसी क्रम में यहां महराजगंज के अधिवक्ता भी लगातार सातवें दिन अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। महराजगंज बार एसोसिएशन एवं तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से हापुड़ जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन तथा डीजीपी का पुतला तहसील परिसर में जलाया गया।
अधिवक्ताओं ने सरकार से शीघ्र कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आज मंगलवार को सातवें दिन हड़ताल के चलते महराजगंज की सभी अदालत में कोई कामकाज नहीं हो सका है।वादकारी सामान्य तिथियां लेकर वापस लौट गए।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी, पूर्व महामंत्री ज्योति प्रकाश अवस्थी उर्फ दीपू, पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव, युवा अधिवक्ता सर्वेश कुमार अवस्थी, अमित कुमार श्रीवास्तव, सरोज गौतम, अतुल पांडेय, राधेश्याम, मनीष तिवारी, ज्ञानेंद्र स्वास्थ्य उर्फ मोनू, अमित शुक्ला, सत्य प्रकाश मिश्रा, इम्तियाज अली, सुनील द्विवेदी, अध्यक्ष संतोष कुमार, हरदेव शुक्ला, नागेंद्र सिंह, बलवंत प्रसाद, विजय सिंह, रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे।