
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में शिक्षक दिवस पर गणेश, शिव, माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर कॉलेज के प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह, जनपद इंटर कॉलेज हरचंदपुर के पूर्व प्राचार्य त्रिभुवन बहादुर सिंह, महावीर डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ अनामिका सिंह तथा प्रोफ़ेसर शिवशंकर सिंह, कॉलेज प्राचार्य कमल बाजपेयी ने किया।
आपको बता दें कि, कॉलेज के प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह ने अपने गुरु त्रिभुवन बहादुर सिंह, डॉ अनामिका सिंह, कॉलेज प्राचार्य कमल बाजपेयी को उत्कृष्ट प्राचार्य सम्मान, उप प्राचार्या गिरजा शुक्ला को विशिष्ट, उप प्राचार्य सम्मान लक्ष्मी सिंह, साधना सिंह, ज्योति सिंह के अलावा सुमन बहादुर को प्रगति शील शिक्षक सम्मान, शिक्षण सहायक रामसमुझ, रामसुमीरन, सुनीता सोनी को ईमानदारी निष्ठा सम्मान एवं अंग्वस्त्र, पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
त्रिभुवन सिंह ने बच्चो को आशीर्वाद स्वरूप नैतिकता को बल देने की बात कही। विद्यालय के प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह ने गुरु की महिमा तथा बच्चो से संस्कार युक्त जीवन जीने को कहा, तो वहीं प्रधानाचार्य कमल बाजपेयी ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को महान भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद महान दार्सनिक बताया, तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य ने कहा कि, हम बदलेंगे, युग बदलेगा शिक्षकों को कर्तव्य एवं आधुनिक युग में AI (आर्टिफिशियल इंटेजीजेंश) से काल्पनिक मशीन के गुरु मिलते है। पर जो भावनाये हमारे शिक्षक व शिष्य के बीच होती है वह शून्य रहती है। अध्यापकों से नैतिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, व्यवशायिक आदि मूल्यों का बच्चो में संरक्षण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि, प्रकृति प्रेम मानवतावाद एवं समन्वय की शिक्षा प्रदान कर हम बच्चों को आदर्श नागरिक बनाये। श्री वाजपेई ने अध्यापकों, सहायक स्टाफ़ एवं बच्चों को शिक्षण दिवस की शुभकामनाएँ दी।
इस मौक़े पर गिरजा शुक्ला, राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेष मिश्रा, सुरेंद्र प्रजापति, मंजु सिंह, सरिता मिश्रा, अनुपम सिंह, लक्ष्मी सिंह, सुमन बहादुर, राज किशोर पाल, आदर्श शुक्ला, ज्योति जयसवाल, ज्योति सिंह, फ़ातिमा, साधना सिंह, रुचि सिंह, शिवानी वर्मा, गर्विता सिंह, दिलीप गुप्ता, आलोक, निखिल सहित शिक्षक शिक्षकाए व समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।