
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के सलेथू गांव स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में महान शिक्षाविद् , दार्शनिक, महानवक्ता एवं आस्थावान विचारक डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खुला यह शिक्षा का केंद्र वास्तव में देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों की ही देन है।
आपको बता दें कि, सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव सिंह एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की, तत्पश्चात छात्रों द्वारा सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
खास बात यह रही कि, आज विद्यालय का संचालन-शिक्षण कार्य से लेकर प्रशासनिक कार्य छात्रों द्वारा ही किया गया, जिससे ग्रामीण इलाके के इस विद्यालय से बेहद खूबसूरत तस्वीर उभर कर सामने आई है। शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य के रूप में छात्रा वैशाली अवस्थी, उप-प्रधानाचार्य के रूप में रिचा बाजपेई ने अपना कार्य कुशलता पूर्वक किया।
शिक्षण कार्य छात्र-तनुश्री, रसिका, युगवीर, अंशिका, गरिमा, अनुष्का, आरोही पटेल, नैतिक समीक्षा, सूर्यांश, अंशिका, स्वाति, आकाश सिंह, पीयूष ओम आदि द्वारा कुशल पूर्वक किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा केक काटकर गीत व विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मौजूद लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने अपने संबोधन में राधाकृष्णन के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके पद-चिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया, तथा सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।