
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ: आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए आखिरकार भाजपा रायबरेली में किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी यह सवाल आम जनता के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। जगह जगह चौराहों पर तथा गांव गली गलियारों और चौपालों में लोग आपस में इस बात की चर्चा करते हुए देखे जा सकते हैं कि, पार्टी रायबरेली में इस प्रतिष्ठा पूर्ण पद पर किस को बैठाने का प्रयास करेगी। क्योंकि दो प्रकार के दावेदार लोगों की चर्चा गर्म है।
आपको बता दें कि, अवसरवाद किसी भी राजनीतिक दल के प्रति निष्ठा के बजाय धोखाधड़ी और एहसान फरामोश, राजनीति को सेवा का माध्यम बनाने के बजाय साम दाम दंड भेद से ज्यादा धन कमाने की हवस और दल बदलने में महारत हासिल रखने तथा किसी के प्रति भी विश्वासघात करने में जरा सा भी हिचक ना रखने वाले लोगों अथवा अपने ही परिवार के सदस्यों को जिले के सभी प्रमुख पदों पर बैठा कर सारे पद समेटने की महारत हासिल है, पार्टी नेतृत्व ऐसे लोगों को बारे में जान लेने के बावजूद क्या एक ही परिवार को जनपद के सभी प्रमुख पदों पर बिठाकर कांग्रेस मुक्त रायबरेली का सपना देख रही है। यह बात लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही है। एक समीक्षा के मुताबिक अगर भाजपा रायबरेली में एक परिवार को इस पद के लिए टिकट देगी, तो बगावती स्वर अभी से परवान चढ़ने लगे हैं ? इस पद के लिए पार्टी के प्रति समर्पण निष्ठा रखने वाले निष्कलंक छवि के ईमानदार लोगों के चयन के लिए गंभीर होना पड़ेगा ?
क्या भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी रायबरेली जनपद में एक भी ऐसा कार्यकर्ता नहीं है, जिसको पार्टी इस महत्वपूर्ण प्रतिष्ठा पूर्व पद के लिए चुनाव लड़ा सके। ऐसा नहीं! पात्र एवं सक्षम लोग रायबरेली में है। यह यक्ष प्रश्न लोगों के मनों मस्तिष्क में घूम रहा है।