
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के एक पूजा स्थल पर दर्शन करने जा रही एक युवती के साथ गांव के ही एक मनचले ने छेड़छाड़ की, जिसका युवती ने विरोध किया तो आरोपी जाति सूचक शब्दों से अपमानित करता हुआ भाग निकला। मामले में तहरीर दिए जाने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
आपको बता दें कि, घटना एक धर्मस्थल के पास की है। दलित समाज की एक युवती दर्शन करने जा रही थी, इसी दौरान इस गांव का रहने वाला एक युवक मोटरसाइकिल युवती के सामने लगा दिया, और उसके अंगों से छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि, वह दर्शन करने जा रही थी, इससे पहले ही मनचले ने उसके बगल में मोटरसाइकिल लगा दी, तथा मुस्कुराकर उसके अंगों को स्पर्श करना शुरू कर दिया। युवती के विरोध जताकर शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े, तब तक मनचला युवती को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भाग निकला।
पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना की जा रही है।