
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: ब्लाक महराजगंज क्षेत्र के गांव मऊ से ठाकुरपुर कैड़ावा होते हुए जौनपुर ब्रांच को जोड़ने वाली ढाई किलोमीटर लंबी बदहाल सड़क को अब नया जीवन मिल सकता है, वह भी इसलिए क्योंकि वर्तमान विधायक श्याम सुंदर भारती ने पत्र लिखकर विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है कि, जनहित में इस सड़क को मरम्मत कर जनता की सुविधा के लिए तत्काल बनवाया जाए।
आपको बता दें कि, मऊ गर्वी, मऊ सर्की, पूरे अहलादी, पूरे नायाब, मोतीगंज, बरीबारा, ठाकुरपुर, कैड़ावा, भैय्यापुर जमोलिया आदि गांव के हजारों लोगों के उपयोग में यह सड़क आती है। लेकिन वर्तमान समय में सड़क पूरी तरह उखड़ कर टूट गई है, जिससे वाहनों की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। थोड़ी सी बरसात होने के बावजूद के बाद सड़क पर जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाता है तो पता नहीं चलता कि, गड्ढे में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे हैं।
इस सुविधा को लेकर इन गांवों के लोगों ने सपा विधायक श्याम सुंदर भारती से मुलाकात कर सड़क को बनवाने की मांग की है।
आपको यह भी बता दें कि, क्षेत्रीय विधायक श्याम सुंदर भारती का आवास भी ठाकुरपुर गांव में ही पड़ता है, उनका आवागमन भी इसी सड़क के जरिए होता है। ग्रामीणों के दबाव के चलते आखिरकार सपा विधायक ने एक पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया है कि, शीघ्राति शीघ्र इस सड़क का एस्टीमेट बनवाकर विशेष मरम्मत योजना के अंतर्गत सड़क को ठीक कराया जाए, जिससे इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों को मऊ बाजार से जौनपुर ब्रांच सर्विस रोड तक आवागमन सुलभ हो सके।