
सार…….
⭕ सड़कों पर उतर आए महराजगंज तहसील के अधिवक्ता।
⭕ आक्रोशित अधिवक्ताओं ने हापुड़ प्रशासन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे।
⭕ मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
विस्तार………
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर महराजगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर से लेकर सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आपको बता दें कि, हापुड़ जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता आंदोलित है इसी क्रम में महराजगंज के अधिवक्ता भी लगातार अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज एवं तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से हापुड़ जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और तीन सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित उप जिलाधिकारी महराजगंज रजित राम गुप्ता को सौंपा तथा कार्यवाही की मांग किया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि, पुलिस द्वारा हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज में जो कमेटी गठित की गई है, वह अधिवक्ताओं को मान्य नहीं है, शासन द्वारा जांच कमेटी पुनः गठित की जाए, जिसमें न्यायिक अधिकारी बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और दो अन्य अधिकारी जो पुलिस विभाग से संबंधित न हो। आंदोलन के दौरान अधिवक्ताओं पर फर्जी दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं, और अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पूरे प्रदेश में शासन द्वारा लागू किया जाए।
अधिवक्ताओं ने तीन दिन के लिए प्रस्ताव पारित कर कामकाज से विरत रहने का निर्णय लिया। प्रस्ताव की प्रति सभी न्यायालय को प्रेषित की जा चुकी है। जिससे न्यायालय में कोई कामकाज नहीं हो सका है।वादकारी सामान्य तिथि लेकर वापस लौट गए।
इस दौरान महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज के अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी, पूर्व महामंत्री ज्योति प्रकाश अवस्थी, पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव, युवा अधिवक्ता सर्वेश कुमार अवस्थी, अमित कुमार श्रीवास्तव, सरोज गौतम, राधेश्याम, मनीष तिवारी, अमित शुक्ला, सत्य प्रकाश मिश्रा, सुनील द्विवेदी, तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष संतोष कुमार, हरदेव शुक्ला, नागेंद्र सिंह, बलवंत प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, विजय सिंह, रणविजय सिंह, संजय सिंह, अमित सिंह, प्रेम सिंह, भूपेश मिश्रा, सर्वेश अवस्थी, इम्तियाज अली, राजेश यादव, सत्य प्रकाश मिश्रा, ज्ञानेंद्र अवस्थी उर्फ मोनू, अतुल पाण्डेय आदि मौजूद रहे।